प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिये प्रदेश में हर संभव सतर्कता बरतें : वन मंत्री श्री सिंघार

प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिये प्रदेश में हर संभव सतर्कता बरतें : वन मंत्री श्री सिंघार


वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने आज प्रमुख वन संरक्षक श्री यू. प्रकाशम को प्रदेश में प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिये हर संभव सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। श्री सिंघार ने कहा कि हालाँकि मध्यप्रदेश में राजस्थान की तरह पर्यावरणीय और भौगोलिक स्थितियाँ नहीं हैं, फिर भी राजस्थान में प्रवासी पक्षियों की हजारों की तादाद में हुई मृत्यु के मद्देनजर सभी जरूरी ऐहतियाती कदम उठाये जाये।


उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में हर साल अक्टूबर से दिसम्बर के मध्य लाखों की तादाद में प्रवासी पक्षी आते हैं। अधिकतर साइबेरिया से आने वाले ये पक्षी ठण्ड के कारण हिमालय की ऊँचाइयों को भी पार कर भारत और मध्यप्रदेश पहुँचते हैं। मध्यप्रदेश के भोपाल सहित सभी जलीय क्षेत्रों, बाँधों के बेक वाटर, शिवपुरी, इंदौर आदि स्थानों पर चार-पाँच माह के लिये डेरा डालते हैं। प्रदेश में ठण्ड शुरू होने के साथ ही अलग-अलग जत्थों में अक्टूबर से तरह-तरह के पक्षियों का आना शुरू हो जाता है। इनमें सुर्खाब (रड्डी शेल डक), कॉमन पिगमेंट टील, व्हाइट टील, बारहेडेड टील, गूज, नकटा, पिंक टेल, पिंक हेडेड डक आदि पक्षी प्रमुख रूप से शामिल हैं।


Popular posts
देवास / बच्चों को प्रश्न बैंक से काॅपियाें में लिखवा रहे थे उत्तर, कैमरा देखा ताे मोड़कर कर जेब में डाल दी
इंदौर / कलर प्रिंटर के जरिये दो तरीकों से बनाते थे नकली नोट, किराए के घर में चल रही थी प्रिंटिंग प्रेस
जलती दिल्ली, मुंह ताकती पुलिस / पुलिस दंगाइयों से कह रही है- चलो भाई अब बहुत हो गया; वापस लौटते दंगाई नारे लगाते हैं- दिल्ली पुलिस जिंदाबाद, जय श्रीराम
Image
इंदौर / उद्योगपति ने 16 घंटे तक ड्राइवर को थर्ड डिग्री जैस टॉर्चर किया था, इतना पीटा था कि यूरिन पास होना भी बंद हो गई थी
जलती दिल्ली, मुंह ताकती पुलिस / दिल्ली पुलिस की निगरानी में होती रही हिंसा, सीआरपीएफ के जवान ने कहा- जब हमें कुछ करने का आदेश ही नहीं तो यहां तैनात क्यों किया?
Image